305 दिन संक्रमित रहने के बाद कोरोना से रिकवर हुआ शख्स, हो चुकी थी अंतिम संस्कार की तैयारी

By: Ankur Mon, 19 July 2021 1:45:21

305 दिन संक्रमित रहने के बाद कोरोना से रिकवर हुआ शख्स, हो चुकी थी अंतिम संस्कार की तैयारी

कोरोना का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन खत्म नहीं जिसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया ब्रिटेन में जहां एक शख्स कोरोना संक्रमित हुआ और 305 दिन संक्रमित रहने के बाद कोरोना से रिकवर हुआ हैं। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक समय तक जूझने के बाद जिंदा बचने का यह पहला मामला है। इस दौरान 43 बार उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। यह शख्स ब्रिस्टल निवासी 72 वर्षीय डेव स्मिथ थे जिसने बुलंद हौसलों से बीमारी पर जीत हासिल कर ली। मेडिकल स्टाफ भी स्मिथ को देखकर हैरान है।

ठीक होने के बाद डेव स्मिथ ने अपनी संर्घष गाथा को साझा किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक संक्रमण से मैं परेशान रहा, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी। मैं हर समय प्रार्थना में लीन रहता था, यही सोचता था कि आगे कुछ बुरा होने वाला है, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। एक समय ऐसा लगने लगा था कि अब लाइफ का द एंड होने वाला है, शरीर से हर चीज यहां तक कि जीवन निकलता जा रहा है, इसके बावजूद प्रार्थना करना बंद नहीं किया, निराशा में नहीं डूबा। स्मिथ कहते हैं, ‘एक समय मुझे हद से ज्यादा खांसी हो रही थी, लगातार कई घंटों तक खांसते-खांसते दम उखड़ने लगा था। इतनी खांसी जीवन में कभी नहीं आई। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे शरीर पर कितना दबाव पड़ा होगा।’

स्मिथ कहते हैं कि बीमारी के दौरान एक बार ऐसा लगा कि अब मैं जिंदगी हार गया। मैंने खुद को तैयार कर लिया। मैंने परिवार के सभी लोगों को बुलाया और सबके प्रति स्नेह जताकर गुडबॉय किया, मैंने इस बात की भी सूची बनाई कि मेरे अंतिम संस्कार में कौन सा संगीत बजेगा। स्मिथ की पत्नी भी काफी परेशान रहती थी। उसने अंतिम संस्कार की तैयारी भी पूरी कर ली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और सोच को हमेशा सकारात्मक रखा।

ये भी पढ़े :

# दूसरी बार मां बनेंगी नेहा धूपिया, बेबी बंप के साथ की फोटो शेयर, करिश्मा-फरहा ने दिया यह Reaction

# पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 30 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

# Tokyo Olympic : अतानु दास-दीपिका कुमारी ने की प्रेक्टिस, पति-पत्नी की जोड़ी से इस इवेंट में है पदक की उम्मीद

# पाकिस्तान के इस परिवार ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सभी नौ सदस्यों का एक ही तारीख को जन्मदिन

# कोरोना के कारण खराब होते जा रहे इंडोनेशिया के हालात, रोज मिल रहे 57 हजार से ज्यादा मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com